( सागर ) चलती बाइक पर दुपट्टा पहिये में फंसा, मां-बेटे की जान बाल-बाल बची..
सागर/शाहगढ़। सोमवार दोपहर टीकमगढ़ मार्ग पर एक पल में खुशियों का सफर दर्दनाक हादसे में बदल गया। शाहगढ़ थाना क्षेत्र के श्यामरखेड़ा गांव निवासी दुलीचंद लोधी अपनी 25 वर्षीय बेटी संगीता (पत्नी गोलू लोधी) और एक वर्षीय नाती जयदेव को खटौरा गांव से घर वापस ला रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे, जब वे शिवपुरी गांव के पास पहुंचे, तभी अचानक संगीता का दुपट्टा बाइक के पिछले पहिये में फंस गया।
दुपट्टा फंसते ही संतुलन बिगड़ गया और संगीता की गोद में बैठा मासूम सड़क पर जा गिरा। गिरते समय बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगी, जबकि संगीता भी सड़क पर गिरकर घायल हो गई।
हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर दौड़े और घायलों की मदद की। बच्चे और मां की हालत देखकर दुलीचंद घबरा गए। राहगीरों की सहायता से दोनों को तुरंत शाहगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया। फिलहाल डॉक्टरों के अनुसार मां और बेटा खतरे से बाहर हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही दुलीचंद के अन्य परिजन भी अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। इस हादसे ने ग्रामीणों को झकझोर दिया और सभी ने राहत की सांस ली कि समय रहते मदद मिल गई, वरना नतीजा और गंभीर हो सकता था।
हमारे बारे में
योगेश दत्त तिवारी पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और मीडिया की दुनिया में एक विश्वसनीय और सशक्त आवाज के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं। अपने समर्पण, निष्पक्षता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता के चलते उन्होंने पत्रकारिता में एक मजबूत स्थान बनाया है।
पिछले 15 वर्षों से वे प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र 'देशबंधु' में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। इस भूमिका में रहते हुए उन्होंने समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और पत्रकारिता के उच्चतम मानकों को बनाए रखा है। उनकी लेखनी न सिर्फ तथ्यपरक होती है, बल्कि सामाजिक चेतना को भी जागृत करती है।
योगेश दत्त तिवारी का उद्देश्य सच्ची, निष्पक्ष और जनहितकारी पत्रकारिता को बढ़ावा देना है। उन्होंने हमेशा युवाओं को जिम्मेदार पत्रकारिता के लिए प्रेरित किया है और पत्रकारिता को सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम माना है।
उनकी संपादकीय दृष्टि, विश्लेषणात्मक क्षमता और निर्भीक पत्रकारिता समाज के लिए प्रेरणास्रोत रही है।