होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

खुरई में सफाई कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान पीट-पीटकर हत्या, नगर में आक्रोश और प्रदर्शन

खुरई/ सागर। मध्य प्रदेश के ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

खुरई/ सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई नगर पालिका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नगर पालिका परिषद में कार्यरत सफाई कर्मचारी दीपक पथरोल की बुधवार सुबह ड्यूटी के दौरान बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना शहर के शास्त्री वार्ड क्षेत्र में हुई, जहां दीपक सफाई कर रहा था। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, एक युवक ने अचानक उस पर डंडे से हमला कर दिया। वार इतनी गंभीर थी कि दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला सहकर्मी पर भी हमला करने की कोशिश

दीपक उस समय अपने दो अन्य सहकर्मियों  एक महिला और एक पुरुष कर्मचारी के साथ काम कर रहा था। हमलावर ने उन पर भी प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया, जिससे दोनों किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि हमलावर ने हत्या से पहले भी पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति पर डंडे से हमला किया था और उसके हाथ पर गहरा घाव कर दिया था।

चश्मदीदों के सामने हुई वारदात

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह वारदात सुबह 8:30 बजे के आसपास हुई। उस समय वहां करीब 20 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी हमले को रोकने की कोशिश नहीं की। घटना की सूचना मिलते ही अन्य सफाईकर्मी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। इसके बाद नगर पालिका के अधिकारी और भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

कर्मचारियों ने सड़क जाम कर किया आक्रोश प्रदर्शन

हत्या की खबर फैलते ही खुरई नगर पालिका के सफाईकर्मियों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए कर्मचारियों ने परसा तिराहा पर मृतक का शव रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने नगरपालिका के कचरा वाहन दोनों तरफ खड़े कर रास्ता पूरी तरह से जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

परिजनों ने मांगी न्याय और सहायता

मृतक दीपक पथरोल के परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस जघन्य अपराध के जिम्मेदार आरोपी पर बुलडोजर चलाकर उसका घर ध्वस्त किया जाए। साथ ही, उन्होंने सरकार से दीपक की पत्नी को नौकरी और आर्थिक मुआवजा देने की भी मांग उठाई है।

प्रशासन और पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरू की। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!