होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : रतौना तालाब से लापता युवक का शव बरामद, SDRF ने निकाला बाहर

सागर : रतौना तालाब से ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर : रतौना तालाब से लापता युवक का शव बरामद, SDRF ने निकाला बाहर

सागर। शहर के रतौना क्षेत्र में एक लापता युवक का शव तालाब से मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शरद चढार (20 वर्ष), निवासी रतौना के रूप में हुई है। वह शुक्रवार से घर से लापता था और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे उसका शव तालाब में देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

SDRF टीम ने निकाला शव

रतौना तालाब में पानी का स्तर अधिक होने के कारण स्थानीय लोग शव को बाहर नहीं निकाल सके। सूचना पर मौके पर पहुंची SDRF (स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स) की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद मोतीनगर पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस जांच में जुटी

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि मृतक शरद शुक्रवार से लापता था। शनिवार को उसका शव तालाब से बरामद किया गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शरद मानसिक रूप से कमजोर था। प्रथम दृष्टया मामला तालाब में गिरने से मौत का लग रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

इलाके में पसरा मातम

अचानक हुई इस घटना से रतौना गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!