MP में प्यार और भरोसे को ठेस पहुंचाने वाला एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपने दोस्त को इस कदर बहकाया कि उसने अपनी असली पहचान तक बदल डाली। इस युवक ने शादी के वादे पर भरोसा करके युवक से युवती बनने लिंग परिवर्तन करवा लिया, लेकिन उसके बाद वही दोस्त मुकर गया और उसे अकेला छोड़ दिया। सालों तक शारीरिक संबंधों के बाद भी जब साथी ने शादी से इंकार किया तो पीड़ित ने आखिरकार पुलिस की शरण ली।
जाने पूरा मामला….
भोपाल। राजधानी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें प्यार और भरोसे के नाम पर एक युवक ने अपने ही दोस्त की जिंदगी को पूरी तरह से बदल डाला। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने अपने दोस्त को प्यार के जाल में इस कदर फंसाया कि उसने अपनी पहचान तक बदल डाली लेकिन फिर भी उसे वो साथ नहीं मिला जिसकी उसने उम्मीद की थी।
जानकारी के मुताबिक सीहोर निवासी 25 वर्षीय अंशुल (बदला हुआ नाम) की पहचान करीब दस साल पहले अपनी बहन के रिश्तेदारों के यहां नर्मदापुरम में रहने के दौरान आदित्य (बदला हुआ नाम) से हुई थी। दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे इतनी गहरी हो गई कि पांच साल पहले उनके बीच समलैंगिक संबंध बन गए। इसी दौरान आदित्य ने अंशुल को भरोसे में लेकर उससे शादी का वादा किया, लेकिन इसके लिए एक शर्त रख दी उसे अपना लिंग परिवर्तन करवाना होगा।
अंशुल ने अपने प्यार को पाने के लिए यह मुश्किल शर्त भी मान ली। पहले तो उसने हार्मोनल दवाइयां लेना शुरू कीं और फिर इंदौर के एक निजी अस्पताल में करीब एक साल पहले सर्जरी करवाकर पूरी तरह लिंग परिवर्तन करवा लिया। इस सर्जरी और इलाज में आदित्य ने उसे 18 लाख रुपये भी दिए थे।लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। लिंग परिवर्तन के बाद जब अंशुल ट्रांसवुमन बन गई, तो आदित्य का रवैया पूरी तरह बदल गया। कुछ वक्त साथ रहने के बाद उसने दूरी बना ली और हाल ही में शादी से भी साफ इंकार कर दिया।
इससे आहत होकर पीड़िता ने आखिरकार पुलिस का दरवाजा खटखटाया। मंगलवार रात गांधीनगर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बृजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि यह मामला राजधानी में इस तरह का पहला मामला है। चूंकि घटना नर्मदापुरम की है, इसलिए जीरो पर केस दर्ज कर केस डायरी वहां की पुलिस को भेजी जा रही है।
एकतरफा प्यार में खुद को खो देने वाली इस घटना ने समाज में भरोसे और रिश्तों के मायनों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।