सागर जिले के देवरी में सोमवार को कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान एक विवादास्पद घटना सामने आई, जिसने किसानों में नाराजगी फैला दी। आरोप है कि तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने लाइन में लगे एक किसान को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि, तहसीलदार ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने किसी को नहीं मारा।
टोकन वितरण के दौरान मचा हंगामा
जानकारी के अनुसार, मंडी परिसर में यूरिया और डीएपी खादों का वितरण किया जा रहा था। किसानों की बड़ी संख्या टोकन लेने के लिए मंडी में उमड़ पड़ी थी। इसी भीड़ के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि उसी दौरान एक किसान का हाथ तहसीलदार प्रीति चौरसिया से टकरा गया, जिस पर वह भड़क उठीं और कथित तौर पर किसान को थप्पड़ मार दिया।इस घटना की खबर फैलते ही मौके पर मौजूद किसानों ने विरोध जताना शुरू कर दिया और मंडी परिसर में हंगामा मच गया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा।
एसडीएम ने संभाला मोर्चा, किसानों को किया शांत
मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम मुन्नवर खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज किसानों से बात कर उन्हें समझाया और माहौल को शांत कराया। एसडीएम खान ने बताया कि मंडी में खाद का वितरण व्यवस्थित तरीके से किया जा रहा था और टोकन प्रणाली लागू की गई थी ताकि सभी किसानों को उनका हिस्सा बराबरी से मिल सके।खान ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “थप्पड़ मारने” की बात गलत है। उन्होंने कहा कि लाइन में धक्का-मुक्की जरूर हुई थी, लेकिन किसी को मारा नहीं गया। मंडी में सोमवार को दोहरी सुरक्षा व्यवस्था (डबल लॉक सिस्टम) में खाद वितरण किया जा रहा था।
तहसीलदार ने दी सफाई
दूसरी ओर, तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने इस विवाद पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मंडी में भीड़ बहुत ज्यादा थी, कई किसान एक साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे और धक्कामुक्की कर रहे थे। कुछ लोगों ने उनके हाथ से टोकन छीनने की कोशिश भी की। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने हाथ से रोकने की कोशिश की, लेकिन किसी को थप्पड़ नहीं मारा।चौरसिया ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल व्यवस्था बनाए रखना था ताकि खाद वितरण बिना अव्यवस्था के पूरा हो सके। उन्होंने घटना को लेकर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया।
प्रशासन ने किया हालात सामान्य
एसडीएम और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। शाम तक मंडी में खाद वितरण का काम सामान्य रूप से जारी रहा।स्थानीय किसानों ने मांग की है कि भविष्य में खाद वितरण की व्यवस्था और मजबूत की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और किसानों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।








