Sagar: बीना। केरला एक्सप्रेस में महिला यात्री से की गई चोरी के मामले में जीआरपी ने शातिर दंपती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से करीब 64 हजार रुपये की चोरी का सामान भी बरामद किया है।
यह वारदात 24 जून की रात की है, जब 40 वर्षीय मधु यादव नाम की महिला यात्री बीना रेलवे स्टेशन पर केरला एक्सप्रेस पकड़ने के इंतजार में थी। उसी दौरान एक अजनबी महिला और पुरुष ने उनसे दोस्ताना व्यवहार कर समोसे खाने के लिए दिए। ट्रेन रवाना होते ही मधु यादव बेहोश हो गईं। इस बेहोशी का फायदा उठाकर दंपती ने उनके हाथ से सोने की अंगूठी और चेन समेत करीब 5 ग्राम सोने के जेवरात, 7000 रुपये नकद और मोबाइल फोन चुरा लिया।
ग्वालियर पहुंचने पर जब परिजनों को घटना का पता चला तो जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच और साइबर सेल की मदद से छानबीन शुरू की। सुराग जुटते ही छतरपुर निवासी आरोपी और उसकी पत्नी को दबोच लिया गया। तलाशी में पुलिस को 5 ग्राम सोने के आभूषण, 5 हजार रुपये नकद और 14 हजार रुपये कीमत की एक अंगूठी मिली।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बीना न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने उनकी पहचान उजागर नहीं की है और आगे की पूछताछ जारी है।