होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

दूसरी शादी से बौखलाया पूर्व पति, चाकू मारकर की हत्या, अदालत ने सुनाई उम्रकैद

दमोह जिले के हटा न्यायालय ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

दमोह जिले के हटा न्यायालय ने मंगलवार को एक सनसनीखेज हत्या के मामले में अहम फैसला सुनाया। अदालत ने दो साल पहले अपनी तलाकशुदा पत्नी की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी नफीस खान को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। यह निर्णय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सिराज अली की अदालत से सुनाया गया, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया।

घटना की पृष्ठभूमि

मामला दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 14 की रहने वाली मरजीना बी की पहली शादी दमोह कोतवाली क्षेत्र के सीता बावड़ी निवासी नफीस खान से हुई थी। कुछ समय तक दोनों साथ रहे, लेकिन वैवाहिक जीवन में अनबन के चलते उनका तलाक हो गया। इसके बाद मरजीना ने पटेरा निवासी मुस्ताक खान से दूसरी शादी कर ली और वहीं रहने लगी।

हत्या की वारदात

24 नवंबर 2023 को जब नफीस खान को मरजीना की दूसरी शादी के बारे में पता चला तो वह पटेरा पहुंचा। वहां उसने अपनी पूर्व पत्नी पर दमोह चलने का दबाव बनाया। मरजीना ने जब उससे इंकार किया तो विवाद बढ़ गया। गुस्से में नफीस ने चाकू से हमला कर दिया, जिससे मरजीना गंभीर रूप से घायल हो गई। वार पेट में लगने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई और उसे तत्काल पटेरा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने तेजी दिखाते हुए हत्या का मामला दर्ज कर नफीस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

न्यायालय का फैसला

हटा के लोक अभियोजक दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले में चालान पेश किया और गवाही–सबूतों के आधार पर न्यायालय ने धारा 302 के तहत आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी। साथ ही अदालत ने माना कि यह अपराध बेहद गंभीर और योजनाबद्ध था।

आरोपी का आपराधिक इतिहास

लोक अभियोजक ठाकुर के अनुसार, नफीस खान पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उस पर लूट और मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया था क्योंकि आरोपी दमोह से पटेरा पहुंचा और खुलेआम अपनी पहली पत्नी की हत्या कर दी।
नफीस के दो बच्चे भी हैं, जो अब उसके इस अपराध के कारण अपने पिता से दूर रहेंगे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!