होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : दिल्ली-एनसीआर से दबोचा गया महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी, पुलिस की चार दिन की मेहनत लाई रंग

सागर : थाना छानबीला क्षेत्र ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर : थाना छानबीला क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई गंभीर आपराधिक वारदात में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पकड़ने के लिए थाना छानबीला पुलिस ने लगातार चार दिन तक दिल्ली और गुड़गांव में डेरा डालकर तलाश की और आखिरकार उसे कड़ी मशक्कत के बाद सागर लाया गया।मिली जानकारी के मुताबिक 18 मई 2025 की रात करीब 8 बजे आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद उसे गुड़गांव के एक कमरे में बंद कर रखा गया, जहां उसके साथ कई दिनों तक लगातार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इस पूरी घटना के बाद जब पीड़िता किसी तरह वहां से निकली तो उसने अपने परिजनों के साथ थाना छानबीला पहुंचकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मामले को प्राथमिकता में लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई और लगातार आरोपी की तलाश शुरू हुई।

मुख्य आरोपी बेहद शातिर निकला। गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने मोबाइल फोन बंद कर दिया था और लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा, ताकि पुलिस की पकड़ से दूर रह सके। लेकिन पुलिस की टीम ने भी हार नहीं मानी। एसपी सागर और एएसपी बीना संजीव उइके खुद दिल्ली में काम कर रही टीम को लगातार मॉनिटर करते रहे और सटीक दिशा-निर्देश देते रहे।

पुलिस टीम ने दिल्ली और गुड़गांव में चार दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तकनीकी सर्विलांस और जमीनी सुरागों की मदद से आखिरकार आरोपी को दिल्ली-एनसीआर से दबोच लिया गया। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच सागर लाया गया और माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश भी तेजी से जारी है। जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

थाना छानबीला पुलिस की यह कार्रवाई महिला अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का मजबूत उदाहरण मानी जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में एसडीओपी बंडा प्रदीप बाल्मिक के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि सेल्वाराज पिल्लै, प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार, आरक्षक हेमेंद्र विशाल और राजदीप का विशेष योगदान रहा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!