जिस पर था सबसे ज़्यादा भरोसा, उसी ने ली जान… पत्नी और देवर की करतूत से कांपा सागर का यह गांव !
सागर। बरायठा के गांव ककरट के 25 साल के वीरेंद्र लोधी की संदिग्ध हालात में हुई मौत ने पहले तो सबको सोचने पर मजबूर कर दिया, लेकिन जब असली वजह सामने आई, तो हर कोई दहल उठा। ये कोई हादसा नहीं था ये एक सोची-समझी साजिश थी, जिसे अंजाम दिया गया खुद उसके अपनों ने।
पत्नी और सगा भाई… वही लोग जिन पर एक आदमी आंख मूंदकर भरोसा करता है, उन्होंने मिलकर उसकी सांसें छीन लीं।
शुरुआत एक हादसे की खबर से हुई थी…
15 जुलाई की रात, वीरेंद्र की लाश घर में पलंग पर मिली। पहले बताया गया कि वो नींद में पलंग से गिर गया था। इसी आधार पर बण्डा थाने में मर्ग दर्ज हुई। मामला सामान्य लग रहा था, लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम हुआ तो कहानी एकदम पलट गई।
पोस्टमार्टम ने खोला राज दम घोंटकर की गई हत्या
डॉक्टरों की रिपोर्ट में साफ लिखा था कि मौत दम घुटने से हुई है, और वह भी जानबूझकर दबाव डालकर। यानी ये हादसा नहीं, हत्या थी।
जैसे ही रिपोर्ट आई, केस को बरायठा थाने में ट्रांसफर कर असल मर्ग कायम किया गया। इसके बाद पुलिस ने बारीकी से तफ्तीश शुरू की और जो खुलासा हुआ, उसने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं।
देवर और भाभी के रिश्ते ने ली एक जान
जांच में सामने आया कि वीरेंद्र की पत्नी सीता लोधी और उसका देवर राजेन्द्र उर्फ भागचंद के बीच लंबे समय से नाजायज़ रिश्ता था। वो दोनों अक्सर वीरेंद्र की गैरहाजिरी में एक-दूसरे के करीब आ जाते थे।
पर 15 जुलाई की रात वीरेंद्र अचानक घर लौटा और उसने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद घर में ज़ोरदार झगड़ा हुआ।
गुस्से में आकर राजेन्द्र ने वीरेंद्र की गर्दन दबा दी, और सीता ने उसके सीने पर ताकत से दबाव डाला जिससे वीरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी, जेल भेजा गया
पुलिस ने मृतक के पिता और अन्य गवाहों के बयान, डॉक्टर की रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर सीता और राजेन्द्र दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
अब दोनों न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।