थाने में युवक ने खुद को लगाई आग, संपत्ति विवाद निकला कारण
ग्वालियर में गुरुवार दोपहर एक युवक ने थाने के बाहर खुद को आग लगाकर सनसनी फैला दी। यह चौंकाने वाली घटना हजीरा थाने के बाहर लगभग 12:30 बजे हुई, जहां बिरला नगर लाइन नंबर-1 में रहने वाले 30 वर्षीय आकाश तिवारी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।
सूत्रों के मुताबिक, आकाश का अपनी सगी बहन और बहनोई से संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि वे दोनों पारिवारिक मकान को बेचना चाह रहे थे, जबकि आकाश इस फैसले का विरोध कर रहा था। इस तनातनी के चलते बहन-बहनोई ने हजीरा थाने में आकाश के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी।
गुस्से में थाने पहुंचा आकाश अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था। थाने के भीतर ही उसने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और अचानक आग लगा ली। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि पुलिसकर्मियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला, हालांकि तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने आग बुझाई और एंबुलेंस की मदद से उसे जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसे बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पत्नी का आरोप: बार-बार की शिकायतों पर भी नहीं हुई सुनवाई
आकाश की पत्नी आरती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पति पिछले कई दिनों से बहन और बहनोई की प्रताड़ना झेल रहे थे। उन्होंने बताया कि जब-जब थाने जाकर शिकायत करने की कोशिश की, कोई सुनवाई नहीं हुई। उनके अनुसार, बहन और बहनोई ने उनके घर पर कब्जा कर लिया था और लगातार धमका भी रहे थे।
पुलिस की प्रतिक्रिया
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि आकाश तिवारी और उसके परिजनों के बीच संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रखी थी और पुलिस द्वारा दोनों पर चालानी कार्रवाई भी की गई थी। बुधवार को भी आकाश इसी मामले को लेकर थाने आया था।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक ने थाने के भीतर खुद को आग लगाई। पुलिस ने तत्काल उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और इलाज जारी है।








