होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP के इस पूर्व क्रिकेटर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, BCCI ने बनाया शेष भारत टीम का कोच

इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

इंदौर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने इंदौर के पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज अमय खुरासिया को शेष भारत टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। यह उपलब्धि सिर्फ उनके व्यक्तिगत करियर के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे मध्य प्रदेश क्रिकेट के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है, क्योंकि वह इस अहम पद तक पहुंचने वाले प्रदेश के पहले कोच बन गए हैं।

अमय खुरासिया का जन्म 1972 में इंदौर में हुआ। बचपन से ही क्रिकेट के प्रति उनका झुकाव साफ दिखाई देता था। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कदम रखा और धीरे-धीरे घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना ली।

अपने लंबे करियर में उन्होंने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा जैसे भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया। यह अनुभव उनके क्रिकेटिंग सफर को और मजबूत बनाता गया।

खुरासिया ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम वर्ष 1999 में श्रीलंका के खिलाफ रखा। उस मैच में वह मिडिल ऑर्डर में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और केवल 45 गेंदों पर 57 रन की धुआंधार पारी खेलकर सभी का ध्यान खींच लिया।

उसी साल उन्हें 1999 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। हालांकि टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी क्रम के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए। उन्होंने भारत के लिए कुल 12 वनडे मैच खेले और 149 रन बनाए। उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2001 में फिर से श्रीलंका के खिलाफ ही था।

जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौके सीमित रहे, वहीं घरेलू क्रिकेट में अमय खुरासिया का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा। उन्होंने करीब 199 फर्स्ट क्लास मैच खेले और 7000 से अधिक रन अपने नाम किए। उनकी तकनीकी कुशलता और शांत स्वभाव ने उन्हें मध्य प्रदेश क्रिकेट का भरोसेमंद चेहरा बना दिया।

दिलचस्प बात यह है कि खुरासिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से पहले ही UPSC परीक्षा पास कर ली थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय कस्टम्स और केंद्रीय उत्पाद शुल्क विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर भी सेवाएं दीं। लेकिन क्रिकेट का जुनून इतना गहरा था कि उन्होंने मैदान और बैट-बॉल से दूरी कभी नहीं बनाई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खुरासिया ने खुद को युवा खिलाड़ियों को तैयार करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़कर कई नई प्रतिभाओं को निखारा।

मध्य प्रदेश के स्टार बल्लेबाज राजत पाटीदार और तेज गेंदबाज आवेश खान उनकी देखरेख में लगातार बेहतर होते गए और अब भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं।

बीसीसीआई द्वारा उन्हें शेष भारत टीम का कोच नियुक्त करना उनके कोचिंग करियर का नया अध्याय है। इससे न केवल उनके अनुभव और योगदान को मान्यता मिली है, बल्कि यह फैसला मध्य प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

अमय खुरासिया की नियुक्ति से यह उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मौके मिलेंगे। उनकी कोचिंग शैली और अनुभव नई पीढ़ी के क्रिकेटरों को बड़ा मंच और मजबूत मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!