भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह को अंडरवर्ल्ड गैंग की ओर से गंभीर धमकी मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई तेज कर दी है। जांच में यह खुलासा हुआ है कि यह धमकी कुख्यात दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़ी थी, जिसने रिंकू सिंह से भारी भरकम रकम की मांग की थी। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने पूछताछ में जबरन वसूली का प्रयास स्वीकार कर लिया है
तीन बार धमकी, मांगे गए 5 करोड़ रुपये
जांच से सामने आया है कि साल 2025 में रिंकू सिंह को तीन अलग-अलग मौकों पर धमकी भरे संदेश भेजे गए। ये संदेश उनकी प्रमोशनल टीम के पास पहुंचे थे। गैंग से जुड़े लोगों ने रिंकू से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की थी। मुंबई पुलिस की विशेष टीम ने साइबर ट्रैकिंग के जरिए इस मामले में दो संदिग्धों को वेस्टइंडीज से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद बताए जा रहे हैं।
धमकी भरे संदेशों की पूरी कहानी
पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहम्मद नवीद ने पहली बार 5 फरवरी 2025 को रिंकू सिंह को मैसेज भेजा था। उस संदेश में उसने खुद को रिंकू का बड़ा प्रशंसक बताते हुए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी। जब रिंकू सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो 9 अप्रैल को दूसरा मैसेज भेजा गया जिसमें नवीद ने सीधे तौर पर 5 करोड़ रुपये की मांग करते हुए कहा कि “जगह और समय मैं तय करूंगा।”
रिंकू सिंह ने इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद आखिरी मैसेज में “रीमाइंडर, डी-कंपनी” लिखा गया था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि धमकी दाऊद इब्राहिम के नेटवर्क से जुड़ी हुई है।
एशिया कप 2025 में नजर आए थे रिंकू
रिंकू सिंह को क्रिकेट प्रेमियों ने आखिरी बार एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में खेलते हुए देखा था। हालांकि उन्हें टूर्नामेंट में बहुत ज्यादा मौके नहीं मिले और पूरे टूर्नामेंट के सात में से केवल एक मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। फाइनल मुकाबले में उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाने वाला चौका लगाकर यादगार प्रदर्शन किया था।
पुलिस की जांच जारी
मुंबई पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने के लिए जांच आगे बढ़ा रही है। अधिकारियों का मानना है कि धमकी देने वाले आरोपी विदेशी ठिकानों से काम कर रहे थे और दाऊद गैंग से प्रभावित थे। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और अपराध शाखा ने रिंकू सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि उन्हें किसी भी तरह का खतरा न
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।