सागर। जिले में त्योहार से पहले मिठाई के नाम पर मिलावटखोरी की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। बण्डा थाना क्षेत्र के बरा चौराहे के पास पुलिस ने लगभग तीन क्विंटल मावा और ढाई क्विंटल मिल्क केक जब्त किया है। ये मिठाइयां बिना एक्सपायरी डेट के पैकेटों में भरकर लायी जा रही थीं, जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1.64 लाख रुपये बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बरा चौराहे की पुलिस चौकी के समीप एक यात्री बस से मिठाई से भरी कई बोरियां उतारी गईं। इन्हें एक ई-रिक्शा चालक अपने वाहन में लाद रहा था, तभी पुलिस की नजर इन बोरियों पर पड़ी। शक के आधार पर जब जांच की गई तो बोरियों में मावा और मिल्क केक मिला। तत्काल मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा विभाग को दी गई, जिनकी टीम मौके पर पहुंची और मिठाई के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।
खास बात यह रही कि जब खाद्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानने की कोशिश की कि यह सामग्री कहां भेजी जा रही थी और किसके निर्देश पर लाई गई थी, तो पुलिस भी इस सवाल का जवाब नहीं दे सकी। अधिकारी फिलहाल ई-रिक्शा चालक से पूछताछ कर रहे हैं, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।
त्योहार के सीजन में मिठाई की मांग बढ़ने के साथ ही नकली या खराब सामग्री से बनी मिठाइयों का कारोबार भी पनपने लगता है। ऐसे में समय रहते सागर पुलिस और खाद्य विभाग की यह संयुक्त कार्रवाई लोगों की सेहत के लिए राहतभरी मानी जा रही है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।