होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

सागर : मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर चोर दबोचे, गोपालगंज पुलिस ने किया खुलासा

सागर : सागर जिले में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर : सागर जिले में मंदिरों में हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा और नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना गोपालगंज प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाह की टीम ने दो अलग-अलग मंदिर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश कर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पहला मामला: चार मंदिरों की दानपेटी तोड़ ले गया चोर

30 जून की रात किसी अज्ञात चोर ने न्यायालय परिसर के हनुमान मंदिर, शिव मंदिर और बीजासेन देवी मंदिर के साथ मरही माता मंदिर की दानपेटियों के ताले तोड़कर चोरी कर ली थी।

गोपालगंज पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और तकनीकी जांच की। मेहनत रंग लाई और पुलिस ने शातिर चोर लखन उर्फ गिल्ले को धर दबोचा। यह आरोपी आदतन अपराधी निकला, जिस पर पहले से ही 22 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया है।

दूसरा मामला: मां सिद्धेश्वरी धाम में चोरी की कोशिश नाकाम
4 जुलाई की रात गोपालगंज के तिली तिगड्डा इलाके में मां सिद्धेश्वरी धाम मंदिर में भी चोरी की कोशिश की गई थी। पुलिस ने गंभीरता से जांच की और तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहन रैकवार को पकड़ लिया। उसने भी चोरी की कोशिश करना स्वीकार कर लिया है।

टीम की मेहनत रंग लाई

दोनों मामलों में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में सउनि रमेश बंसल, भोलाप्रसाद, प्र.आर. अनिल प्रभाकर, दीपक व्यास, आरक्षक अनुराग वैद्य, सचित गुप्ता, अंकित तिवारी, दशरथ मालवीय, अतुल मिश्रा और जवाहर सिंह ने दिन-रात मेहनत कर आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।

गोपालगंज पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के लोगों में पुलिस पर भरोसा और मजबूत हुआ है। लोग अब उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसे सख्त कदमों से मंदिरों और दूसरी जगहों पर होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!