सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार को हाथ ठेला लगाने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर सड़क पर ही एक-दूसरे से भिड़ गए। अचानक हुई इस मारपीट से वहां से गुजर रहे वाहन चालक और मरीजों के परिजन घबराकर इधर-उधर भागने लगे। मौके पर कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
बताया जा रहा है कि यह पूरा घटनाक्रम करीब 15 मिनिट तक चला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, प्रशासन ने पहले ही बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रोड को अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र घोषित कर रखा है। यहां न तो दोपहिया-चारपहिया वाहन पार्क करने की अनुमति है और न ही किसी प्रकार के ठेले या गुमटियां लगाने की। इसके बावजूद रोजाना बड़ी संख्या में ठेलेवाले इस सड़क पर दुकानें लगाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेलेवालों के बीच आए दिन आपसी विवाद होते रहते हैं, जिनमें कई बार राहगीर भी घायल हो जाते हैं। न इन्हें पुलिस का डर है और न ही प्रशासन की पाबंदियों की परवाह। आम लोगों का कहना है कि पुलिस को ऐसे अवैध ठेलों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अस्पताल आने-जाने वालों को राहत मिल सके।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।