सागर। शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक चोरी की दो घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश में पकड़ा गया। पहली बार उसने किराना दुकान से चावल की बोरी उड़ाई और इसके बाद ज्वेलर्स की दुकान से तोलकांटा ले जाने की कोशिश कर रहा था लेकिन इस बार उसकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और दुकानदार ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
पहले चावल की बोरी, फिर ज्वेलर्स की दुकान में हाथ साफ करने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक रात करीब 8:15 बजे आरोपी युवक ने एक किराना दुकान से चुपके से चावल की बोरी उठा ली। इसके बाद वह पास ही स्थित चंद्रा ज्वेलर्स की दुकान में दाखिल हुआ और वहां रखे सोने-चांदी आभूषण तौलने वाले तराजू को चुराने की कोशिश करने लगा।
ज्वेलर्स की नजर उस पर पड़ते ही उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ थाने ले गई।
किराना दुकान संचालक ने बताया कि पकड़ा गया युवक शरद वाल्मीकि, निवासी गोपालगंज है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।