सागर : रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में शनिवार को जमीन के पुराने विवाद ने एक युवक की जान ले ली। गांव के कुछ लोगों ने रास्ते में रोककर युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावर उसे तब तक मारते रहे, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं।
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।









