होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

जादू-टोना के शक में ग्रामीणों ने ली वृद्ध की जान: छतरपुर में भीड़ ने पीट-पीट कर की हत्या, 6 पर हत्या का केस दर्ज

छतरपुर जिले के बमीठा थाना ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में अंधविश्वास और आपसी रंजिश ने एक निर्दोष व्यक्ति की जान ले ली। जादू-टोना के शक में मंगलवार को झमटुली गांव के एक वृद्ध को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई और पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

अंधविश्वास के नाम पर बर्बरता

जानकारी के मुताबिक, झमटुली गांव निवासी 62 वर्षीय कामता आदिवासी मंगलवार को खजुराहो से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित स्थानीय बाजार में राई बेचने के लिए पहुंचा था।

इस दौरान गांव के ही दर्जन

भर लोगों ने अचानक उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया। भीड़ ने उसके दोनों हाथ कसकर बांध दिए और तकरीबन आधा किलोमीटर तक उसे गांव के अंदर जुलूस निकालते हुए लाया।गांव पहुंचते ही लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडों से हुई मारपीट के दौरान कामता गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि भीड़ बार-बार उस पर जादू-टोना करने का आरोप लगाती रही।

मृतक के बेटे बिहारी ने आरोप लगाया कि उसके पिता पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों से उनका पुराना विवाद चल रहा था, और उन्हीं लोगों ने बदले की नीयत से यह साजिश रची। बिहारी ने कहा कि उनके पिता का किसी तरह के तंत्र-मंत्र या जादू-टोने से कोई संबंध नहीं था।

दो परिवारों के बीच पुराना विवाद

ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राजू पटेल के अनुसार, यह मामला दो आदिवासी परिवारों के बीच पुराने विवाद से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव में पिछले कुछ समय से दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था, जो मंगलवार को अचानक हिंसा में बदल गया।

पुलिस कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही बमीठा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब तक तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है।पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में अंधविश्वास के साथ-साथ आपसी रंजिश की भी भूमिका सामने आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त बल गांव में तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की और अप्रिय स्थिति न बने।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!