मध्यप्रदेश में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: मौसा ने की दो मासूम भांजों की निर्मम हत्या, एकतरफा प्यार बना वजह
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी हवस और जुनूनी प्रेम के चलते दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चों का सगा मौसा निकला, जिसने पहले उन्हें साइकिल का लालच दिया और फिर सुनसान जंगल में ले जाकर गला रेतकर मार डाला।
यह सनसनीखेज घटना तब सामने आई जब सिवनी शहर की पूजा ढाकरिया ने 16 जुलाई को कोतवाली थाना पहुंचकर अपने बेटों 9 वर्षीय मयंक और 6 वर्षीय दिव्यांश के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पूजा ने पुलिस को बताया कि उसके दोनों बच्चे 15 जुलाई की शाम से घर नहीं लौटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई।
करीब 13 किलोमीटर दूर अंबा माई के जंगल में 17 जुलाई को दोनों बच्चों के शव बरामद हुए। हत्यारों ने लाशों को पत्थरों से ढंकने की कोशिश की थी, जिससे मामला आत्महत्या या गुमशुदगी लगे, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ से तह तक पहुंचते हुए हत्या की गुत्थी सुलझा ली।
इस मामले में पुलिस को एक ऑटो चालक का बयान महत्वपूर्ण सुराग के रूप में मिला। चालक ने बताया कि एक युवक दो बच्चों को लेकर उसकी गाड़ी में बैठा था और उन्हें उसने आइरिश स्कूल के पास उतारा था। बच्चों ने उस युवक को मौसा कहकर पुकारा था। इसी कड़ी से पुलिस का शक भोजराम बेलवंशी पर गया, जो पूजा ढाकरिया का बहनोई था।
जांच में खुलासा हुआ कि भोजराम ने बच्चों को साइकिल दिलाने का झांसा देकर अपने साथ चलने को कहा। वह उन्हें ऑटो से जनता नगर चौक लाया, जहां उसका साथी शुभम उर्फ यश बाइक लेकर पहले से इंतजार कर रहा था। इसके बाद दोनों ने बच्चों को आमागढ़ के रास्ते जंगल की ओर ले जाकर निर्ममता से हत्या कर दी।
पूजा ढाकरिया, जो कि पिछले तीन साल से पति से अलग होकर सिवनी में बच्चों के साथ रह रही थी, उसके प्रति भोजराम का एकतरफा प्रेम था। वह अक्सर पूजा के घर आता-जाता था, लेकिन पूजा अपने बच्चों को लेकर सजग थी और भोजराम को खास तवज्जो नहीं देती थी। यही बात भोजराम को खटकती थी और उसने मासूम बच्चों को अपने रास्ते का रोड़ा मानते हुए उन्हें खत्म करने की साजिश रच डाली।
सिवनी के एसपी सुनील कुमार मेहता ने बताया कि भोजराम और उसके साथी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और अपराध में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।
इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे सिवनी में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिक सामाजिक संगठन और बच्चों के परिचित गहरे सदमे में हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं। इस वारदात ने एक बार फिर समाज में रिश्तों की मर्यादा को झकझोर कर रख दिया है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।