सागर जिले के देवरी में तहसीलदार द्वारा एक किसान को थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक व्यवहार पर सवाल उठने लगे हैं। जनता और किसान संगठनों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है।
इसी बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला गुरुवार को सागर प्रवास पर पहुंचे। दोपहर 1:00 बजे पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने देवरी की घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “जनता के साथ दुर्व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
शुक्ला ने कहा कि वीडियो को अधिकारियों ने देखा होगा अगर मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस संबंध में अधिकारियों से बात करूंगा
शादी की देवी में खाद की टोकन वितरण के समय किसने की कॉपी भीड़ थी और तहसीलदार टोकन बांट रही थी इसी दौरान तहसीलदार ने किस को थप्पड़ मार दिया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ








