सागर। जिले में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में बड़ी कार्रवाई की है। सागर एसपी विकास कुमार शहवाल ने सोमवार को 182 पुलिस आरक्षकों के तबादलों की सूची जारी की। ये वो पुलिसकर्मी हैं जो कई सालों से एक ही थाने या चौकी में जमे हुए थे। अब इन्हें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जारी हुई इस सूची में शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों के थाने और चौकियां शामिल हैं। इस फेरबदल में महिला और पुरुष दोनों आरक्षक शामिल हैं। इनमें यातायात, कोतवाली, देवरी, गढ़ाकोटा, मालथौन, बंडा, राहतगढ़, सुरखी, बड़ेरा, केसली जैसे कई थानों के कर्मचारी इधर से उधर किए गए हैं।
कौन कहां गया कुछ नामों पर नजर डालें तो
आरक्षक संजीव शाक्य को यातायात से गढ़ाकोटा भेजा गया है।
राहुल श्रीवास्तव, जो मकरोनिया में पदस्थ थे, अब सामोदा में सेवाएं देंगे।अवनीश सेन मकरोनिया से राहतगढ़ पहुंचाए गए हैं।
अमित पटेल राहतगढ़ से अब गोपालगंज में पदस्थ रहेंगे।
प्रदीप कुमार पटेल को देवरी से सुरखी भेजा गया है।
रामनारायण जाटव को चौकी बक्सवाहा थाना मालथौन से चौकी उनदाई थाना बंडा में नई तैनाती दी गई है।
नरेन्द्र सिंह गोंड को खुड़खुड़ ग्रामीण से बीना भेजा गया है।
सपना उपाध्याय बीना से आगासौद में अपनी सेवाएं देंगी।
लक्ष्मण विश्वकर्मा को नरयावली से सामोदा भेजा गया है।
इसी तरह लिस्ट में 182 नाम हैं जिन्हें नई जगहों पर भेजकर वहां की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत करने की कोशिश की गई है।
क्यों की गई ये सर्जरी ?
एसपी विकास शहवाल ने साफ किया है कि लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण जरूरी था, ताकि विभाग में पारदर्शिता बनी रहे और कामकाज में नया उत्साह दिखे। इससे आम लोगों को भी बेहतर पुलिसिंग सेवा मिल सकेगी।
एसपी ने निर्देश दिए हैं कि सभी आरक्षक तत्काल अपनी नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करें। साथ ही यह भी कहा गया कि व्यवस्था में और सुधार लाने के लिए आगे भी ऐसे तबादले समय-समय पर होते रहेंगे।
जनता के लिए संदेश सावधानी जरूरी
पुलिस विभाग में बदलाव का मतलब सिर्फ कर्मचारी बदलना नहीं है, बल्कि इसका असर जनता पर भी पड़ता है। इसलिए किसी भी जरूरी काम के लिए अब संबंधित थाने से संपर्क करने से पहले नई तैनाती की जानकारी जरूर लें।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कानून व्यवस्था बेहतर बनाना ही प्राथमिकता है!
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।