सागर-बीना मार्ग करीब दो घंटे तक रहा जाम, पुलिस-प्रशासन ने समझाइश देकर हटवाया शव
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत के बाद मंगलवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद सागर-बीना मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान पथरिया हाट निवासी सुरेंद्र अहिरवार के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मोतीनगर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देते हुए आश्वासन दिया कि हादसे की पूरी जांच कराई जाएगी और शासन के नियमों के तहत परिवार को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
मजदूरी कर लौटते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र सोमवार शाम को मजदूरी कर घर लौट रहा था, तभी गल्ला मंडी के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में सुरेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान डेढ़ घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम, बच्चों के भविष्य की चिंता
मृतक सुरेंद्र के परिजनों का कहना है कि उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। वह अपने नाना-नानी के साथ रहता था, और परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। परिजनों के मुताबिक, सुरेंद्र के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं, जबकि उसकी नानी और मामा मानसिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे में परिवार की आजीविका पूरी तरह ठप हो गई है।
परिजनों की मांग आर्थिक सहायता मिले
आक्रोशित परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र ही परिवार का एकमात्र सहारा था। अब उसकी मृत्यु के बाद बच्चों के पालन-पोषण की चिंता सबसे बड़ी समस्या बन गई है। उन्होंने सरकार से उचित मुआवजा और स्थायी आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि परिवार आगे जी सकें।
प्रशासन ने दिया भरोसा, तब खुला जाम
करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम के दौरान सागर-बीना मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आखिरकार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया।
पुलिस ने मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया और आश्वासन दिया कि दोषी वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।








