एक और जासूस बेनकाब, पाकिस्तान को भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी
तरनतारन/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस को जासूसी के एक और मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी कर रहा गगनदीप सिंह उर्फ गगन तरनतारन से गिरफ्तार किया गया है। उस पर भारतीय सेना की तैनाती और गतिविधियों से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान भेजने के गंभीर आरोप हैं।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लीक की गई खुफिया जानकारी
पुलिस जांच में सामने आया है कि गगनदीप ने पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला और आईएसआई एजेंट के इशारे पर भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा की थीं। ये जानकारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान लीक की गई थी, जब देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर थीं।
पांच साल से संपर्क में था आतंकी नेटवर्क के साथ
पुलिस के मुताबिक, गगनदीप पिछले पांच साल से गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। चावला ने ही उसका संपर्क आईएसआई एजेंट से करवाया था। एजेंट ने गगनदीप को पैसे देकर सेना की गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं जुटवाने का काम सौंपा था। जांच में आरोपी के मोबाइल से आईएसआई एजेंट्स के 20 से ज्यादा संपर्क नंबर मिले हैं, जो जांच का अहम हिस्सा बनेंगे।
देशभर में चल रहा है जासूसों के खिलाफ अभियान
पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से कई जासूसी मामलों का भंडाफोड़ हुआ है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
धोखा देश से, अब गिरफ्त में दुश्मन का मददगार
जब देश पाकिस्तान की साजिशों के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा था, तब गगनदीप जैसे लोग पैसे के लिए दुश्मन को अंदर की खबरें दे रहे थे। लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में है, और उस पर देशद्रोह और आधिकारिक गोपनीयता कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब इस नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं, ताकि देश के भीतर छिपे ऐसे और गद्दारों तक पहुंचा जा सके।