होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

बहुती वाटरफॉल में देवर-भाभी ने भरी छलांग: इंस्टाग्राम पर सिंदूर वीडियो और सुसाइड पोस्ट से मचा हड़कंप

बहुती वाटरफॉल में देवर-भाभी ने ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

बहुती वाटरफॉल में देवर-भाभी ने भरी छलांग: इंस्टाग्राम पर सिंदूर वीडियो और सुसाइड पोस्ट से मचा हड़कंप

मऊगंज (रीवा)। जिले के बहुती जलप्रपात में बुधवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक और महिला ने परिवार के सामने ही छलांग लगा दी। घटना को अंजाम देने से पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें युवक महिला की मांग भरता नजर आ रहा है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आत्महत्या की बात भी लिखी गई थी। फिलहाल SDRF की टीम उनकी तलाश में जुटी है।

चार दिन से थे लापता, परिजन के सामने ही उठाया खौफनाक कदम

घटना में शामिल युवक की पहचान 26 वर्षीय दिनेश साहू और महिला की पहचान 35 वर्षीय शकुंतला साहू के रूप में हुई है। दोनों मऊगंज के देवरा खटखरी थाना क्षेत्र के ग्राम तेलिया बूढ़ के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, ये दोनों बीते 19 जुलाई से लापता थे। बुधवार को जब वे बहुती वाटरफॉल पहुंचे तो परिवार के लोग भी उन्हें ढूंढते हुए वहां पहुंच गए। परिजनों ने काफी समझाइश दी, लेकिन दोनों ने सबके सामने अचानक जलप्रपात में छलांग लगा दी।

वीडियो पोस्ट कर जताई तकलीफ, लगाए कई गंभीर आरोप

घटना से पहले दिनेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था हम बहुत परेशान हैं, अब और नहीं सह सकते। बहुती वाटरफॉल से आत्महत्या करने जा रहे हैं। सरकार से निवेदन है कि हमें न्याय दिलाया जाए।

पोस्ट में चार लोगों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया गया— हीरालाल साहू, संतोष साहू, राजेंद्र साहू और राजकुमार साहू। इसके साथ ही एक वीडियो में वह शकुंतला की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है, जिससे मामला और अधिक गंभीर हो गया।

प्रत्यक्षदर्शी बोले- कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले ही कूद पड़े

घटना के चश्मदीद राजेंद्र प्रसाद साकेत ने बताया कि जब वे वाटरफॉल पर पहुंचे, तब दोनों शांत बैठे थे। कुछ देर में बातचीत शुरू हुई ही थी कि अचानक युवक ने छलांग लगा दी। इसके पीछे-पीछे महिला भी पानी में कूद गई। यह सब इतना अचानक हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं सका।

पारिवारिक संबंधों से उलझी कहानी

शकुंतला के ससुराल पक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश उसका चचेरा देवर है। शकुंतला के पति हीरालाल साहू के तीन भाई हैं— संतोष, हीरालाल और राजकुमार। तीनों मजदूरी के लिए बाहर रहते हैं। वहीं दिनेश भी पहले छत्तीसगढ़ में रह रहा था और एक माह पहले ही गांव लौटा था।

पीड़िता के पिता ने जताई हैरानी, पति ने बताया आरोप निराधार

शकुंतला के पिता चंद्रशेखर साहू ने कहा कि उनकी बेटी की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी और सब कुछ सामान्य चल रहा था। शकुंतला की तीन बेटियां हैं और कभी किसी तरह की शिकायत नहीं मिली।

वहीं पति हीरालाल साहू ने सोशल मीडिया पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि शकुंतला और दिनेश के बीच क्या चल रहा था, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों के नाम पोस्ट में डाले गए हैं, वे सभी निर्दोष हैं और झूठे आरोप लगाए गए हैं।

रात नहीं चला सर्च ऑपरेशन, सुबह से शुरू हुई तलाश

घटना की जानकारी मिलते ही नईगढ़ी और शाहपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। रात होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चल सका, लेकिन गुरुवार सुबह से एसडीईआरएफ की टीम ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल शवों का कोई सुराग नहीं मिला है।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!