भाभी के प्यार में अंधा हुआ देवर: कुल्हाड़ी से बड़े भाई की हत्या, शव कुएं में फेंका
रिश्तों की गर्माहट जब हदें लांघ जाती है, तो अंजाम सिर्फ टूटे दिल नहीं होते — कभी-कभी टूटती हैं ज़िंदगियां भी। प्यार, शक और धोखे की इस कहानी में देवर-भाभी के रिश्ते ने ऐसे खून-खराबे को जन्म दिया, जिसने पूरे इलाके को हिला दिया।
जयपुर/जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां छोटे भाई ने भाभी के साथ अवैध रिश्ते में पड़कर अपने ही सगे बड़े भाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मामला रविवार रात का है, लेकिन सोमवार सुबह जैसे ही गांव में हड़कंप मचा, पुलिस मौके पर पहुंची और अब आरोपी देवर-भाभी दोनों को गिरफ्तार कर चुकी है।
मामला प्यार का था, लेकिन अंजाम कत्ल तक पहुंचा
घटना सदर थाना क्षेत्र के भैरवा गांव की है। 50 वर्षीय हरदान राम की शादी दूसरी बार 27 साल की यशोदा से हुई थी। कुछ वक्त बाद हरदान का छोटा भाई कलूराम जैसलमेर आकर उनके घर में रहने लगा। धीरे-धीरे यशोदा और कलूराम के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और बात इस हद तक पहुंच गई कि यशोदा ने पति को छोड़कर देवर के साथ ही रहना शुरू कर दिया।
हरदान को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। वह कई बार इस बात का विरोध कर चुका था। रविवार को भी इसी बात को लेकर घर में बहस हुई। पुलिस के मुताबिक, बहस इतनी बढ़ गई कि कलूराम ने आवेश में आकर कुल्हाड़ी उठा ली और हरदान की हत्या कर दी। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से खेत में स्थित एक कुएं में फेंक दिया गया।
हत्या के बाद दोनों ने बनाई भागने की योजना, पर…
हत्या को अंजाम देने के बाद कलूराम और यशोदा दोनों गांव से फरार होने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस को शक हुआ और पूछताछ के दौरान सच सामने आ गया। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। अब उनसे हत्या की वजह, योजना और अन्य पहलुओं को लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुरानी पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी
हरदान राम की पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी, जिसके बाद उसने यशोदा से दूसरी शादी की थी। पर उसे शायद अंदाजा नहीं था कि उसका छोटा भाई ही उसकी जिंदगी और शादी को खत्म कर देगा।
पुलिस कर रही हर पहलू की जांच
सदर थाना अधिकारी बगडूराम ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और यशोदा व कलूराम से पूछताछ जारी है। इस पूरे मामले ने गांव में सनसनी फैला दी है। ग्रामीण हैरान हैं कि एक भाई ने प्यार में अंधा होकर इतना खौफनाक कदम उठा लिया।
ये खबर सिर्फ एक हत्या की नहीं है — यह एक परिवार के बिखरने, भरोसे के टूटने और रिश्तों के काले सच की तस्वीर है। जब नीयत डगमगाती है, तब खून के रिश्ते भी सुरक्षित नहीं रहते। पुलिस की जांच जारी है, लेकिन इस वारदात ने बता दिया कि जुनूनी मोहब्बत का अंजाम कभी-कभी बेहद खौफनाक होता है।