राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम रघुवंशी सहित चारों आरोपियों ने जुर्म कबूला,सोनम के सामने ही…!
इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। इस सनसनीखेज मामले में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इंदौर क्राइम ब्रांच की पूछताछ में आरोपियों ने साफ बताया कि राजा रघुवंशी की हत्या उन्होंने ही की और हत्या के बाद उसका शव एक गहरी खाई में फेंक दिया था।
पूछताछ में सामने आया कि इस साजिश की मुख्य सूत्रधार राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सबसे पहला वार विशाल उर्फ विक्की ठाकुर ने राजा पर किया था। इस दौरान सोनम भी मौके पर मौजूद थी और उसने अपने पति को मरते हुए देखा।
ऐसे रची गई साजिश, मेघालय तक पहुंची हत्या की कहानी
आरोपियों ने बताया कि वे हत्या के बाद इंदौर से ट्रेन के जरिये गुवाहाटी पहुंचे और वहां से शिलॉन्ग गए। चूंकि इंदौर से शिलॉन्ग के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी, इसलिए उन्हें रास्ते में कई ट्रेनें बदलनी पड़ीं। इस पूरी योजना में इंदौर में मौजूद राज कुशवाहा ने तीनों हत्यारों को आर्थिक मदद पहुंचाई थी। उसने उन्हें मेघालय में खर्च के लिए करीब 40-50 हजार रुपये भेजे थे।
हत्या के समय क्या हुआ?
क्राइम ब्रांच के अनुसार, सोनम रघुवंशी अपने पति राजा के साथ हनीमून मनाने मेघालय गई थी। 23 मई को वे पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में थे, जहां से राजा लापता हो गए। बाद में 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद हुआ।
विशाल ने हत्या के समय जो कपड़े पहने थे, वे इंदौर में उसके घर से बरामद कर लिए गए हैं। कपड़ों पर खून के धब्बे मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि पुष्टि हो सके कि वह खून राजा रघुवंशी का ही है या नहीं।
सोनम गाजीपुर में मिली, बताया अजीबोगरीब किस्सा
हत्याकांड के बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी, जहां से उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में सोनम ने दावा किया कि रास्ते में उसे लूटने की कोशिश की गई थी और वह बेहोश हो गई थी। उसने यह भी कहा कि उसे याद नहीं है कि वह गाजीपुर कैसे पहुंच गई।
पुलिस कर रही है गहराई से जांच
इंदौर क्राइम ब्रांच की एसीपी पूनम चंद यादव के अनुसार, इस मामले में सोनम के इंदौर लौटने को लेकर कोई ठोस जानकारी अभी पुलिस के पास नहीं है। मेघालय पुलिस से जानकारी मिलने के बाद पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जाएंगी।
12 दिन पहले हुई थी शादी
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी को सिर्फ 12 दिन ही हुए थे। हनीमून के बहाने मेघालय गई यह जोड़ी अब एक दर्दनाक हत्याकांड में बदल गई। पुलिस इस पूरे मामले में अब सभी सबूतों को जोड़कर कानूनी कार्रवाई की दिशा में बढ़ रही है।