दहेज लोभियों की हद! बहू से बोले- ‘किडनी दे दो’, बहू ने जो किया, सुनकर दंग रह जाओगे
मुजफ्फरपुर (बिहार) – दहेज लोभियों की हैवानियत की हद तब पार हो गई जब उन्होंने पैसे और बाइक के बाद अब एक महिला से उसके शरीर का हिस्सा मांग लिया। जी हां, बिहार के मुजफ्फरपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता से दहेज में किडनी मांगने का आरोप लगा है।
पीड़िता दीप्ति फिलहाल अपने मायके में है और महिला थाने में शिकायत दर्ज करवा चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
प्यार से शुरू, लालच पर खत्म
दीप्ति ने अपने बयान में बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था। पति और ससुराल वाले अच्छे से पेश आते थे। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उनकी असली तस्वीर सामने आ गई। ससुराल वालों ने मायके से पैसे और बाइक लाने का दबाव डालना शुरू कर दिया। दीप्ति ने जब इस मांग का विरोध किया, तो उसके साथ बुरा बर्ताव शुरू हो गया। ताने, गालियां और मानसिक प्रताड़ना उसकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन गई।
“दहेज नहीं ला सकती, तो किडनी दे दो”
मामला यहीं नहीं रुका। दीप्ति ने बताया कि शादी के करीब दो साल बाद उसे पता चला कि उसके पति की एक किडनी खराब है। इसके बाद ससुराल वालों ने कहा कि अगर वह मायके से दहेज नहीं ला सकती, तो कम से कम अपनी किडनी अपने पति को दान कर दे!
शुरुआत में यह बात मजाक में कही गई, लेकिन धीरे-धीरे यह मजाक जबरदस्ती की मांग में बदल गया। जब दीप्ति ने साफ मना कर दिया तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई और आखिरकार उसे घर से निकाल दिया गया।
न्याय की गुहार, लेकिन तलाक से इनकार
दीप्ति ने अपने मायके जाकर महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। दीप्ति ने अपने पति से तलाक मांगा, लेकिन पति ने तलाक देने से इनकार कर दिया। अब दीप्ति अपने हक की लड़ाई के लिए डटी हुई है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
महिला थाने में दीप्ति की शिकायत पर FIR नंबर 38/25 दर्ज की गई है। पति सहित ससुराल के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। ग्रामीण SP विद्यासागर ने कहा कि “मिठनपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।”
सवाल उठता है…
क्या एक महिला का जीवन इतना सस्ता है कि दहेज में अब उसके शरीर के अंग मांगे जाएंगे? क्या समाज में लालच इतना हावी हो चुका है कि रिश्तों से ज्यादा कीमत अब पैसों और चीजों की लगाई जा रही है?
अब देखना यह है कि दीप्ति को न्याय कब तक और कैसे मिलता है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से समाज के दहेज लोभियों को बेनकाब कर दिया है।