होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

हरदोई: मामूली विवाद में युवती ने पेट्रोल पंपकर्मी पर तानी पिस्टल, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस

हरदोई के बिलग्राम में पेट्रोल ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

हरदोई के बिलग्राम में पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद के बाद युवती ने पंपकर्मी पर पिस्टल तानी। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवती और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां मामूली सी बात पर एक युवती ने पेट्रोल पंपकर्मी पर पिस्टल तान दी। यह घटना हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र स्थित एक CNG पेट्रोल पंप की है। युवती के इस पूरे बवाल का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया और युवती सहित उसके पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या था पूरा मामला?

15 जून 2025 को CNG पंपकर्मी रजनीश कुमार, जो बिलग्राम थाना क्षेत्र का निवासी है, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पेट्रोल पंप पर कार्यरत है। सुरक्षा कारणों से उसने एक ग्राहक से वाहन से उतरने का अनुरोध किया, लेकिन इस छोटी सी बात पर युवती और उसके परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया।

तहरीर के अनुसार, युवती सुरुश खान उर्फ अरीबा, जो शाहाबाद थाना क्षेत्र के गिगियानी मोहल्ला निवासी है, ने मौके पर ही लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और पेट्रोल पंपकर्मी पर तान दी। इसी दौरान युवती के पिता एहसान खान और मां हुसनबानो ने भी पंपकर्मी से तीखी बहस शुरू कर दी।

CCTV में कैद हुई वारदात

पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती पेट्रोल पंपकर्मी पर पिस्टल ताने खड़ी है और परिवार के अन्य सदस्य विवाद में शामिल हैं।

पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई

बिलग्राम पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए युवती, उसके पिता और मां के खिलाफ धारा 115(2), 352, 351(3) BNS और 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ 32 बोर की रिवॉल्वर और 25 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ नोटिस तामील कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

सोशल मीडिया पर गरमाया मामला

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आम लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स में इस घटना को लेकर भारी चर्चा हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि लाइसेंसी हथियार का इस तरह सार्वजनिक जगह पर दुरुपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है।

पुलिस का कहना है कि आगे की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!