ललितपुर पति अदला-बदली मामला इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। दो सगी बहनों ने न केवल अपने पतियों की अदला-बदली की, बल्कि बच्चों की जिम्मेदारी भी आपस में बदल ली, जिससे पूरा गांव सकते में है।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। यहां दो सगी बहनों ने न सिर्फ अपने पतियों की अदला-बदली की, बल्कि बच्चों की भी अदला-बदली कर दी। रिश्तों के इस असामान्य घटनाक्रम ने परिवार और गांव दोनों को सकते में डाल दिया है।
दस साल पहले हुई थीं शादियां, अब बदला रिश्ता
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला पाली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। लगभग दस साल पहले एक किसान ने अपनी दो बेटियों की शादी अलग-अलग परिवारों में की थी। दोनों बहनों का वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से चल रहा था और उनके अपने-अपने बच्चे भी थे। सबकुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद छोटी बहन के जीवन में ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया।
जीजा-साली के बीच पनपा प्रेम
बताया जा रहा है कि छोटी बहन का अपने जीजा यानी बड़ी बहन के पति से प्रेम संबंध बन गया। यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता चला गया और दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ीं कि करीब सात महीने पहले दोनों ने घर छोड़ दिया। छोटी बहन अपने पति और बच्चों को छोड़कर अपने जीजा के साथ भाग गई और दोनों ने शादी कर ली।
बड़ी बहन ने लिया चौंकाने वाला फैसला
जब यह बात बड़ी बहन को पता चली, तो उसने भी अप्रत्याशित कदम उठाया। उसने छोटी बहन के पति को अपने साथ रख लिया और उससे शादी कर ली। इतना ही नहीं, दोनों बहनों ने अपने बच्चों की भी अदला-बदली कर ली। बड़ी बहन ने अपने तीन बच्चे छोटी बहन को दे दिए, जबकि छोटी बहन ने अपने दो बच्चे बड़ी बहन को सौंप दिए। इसके बाद से दोनों बहनें अब एक-दूसरे के पतियों के साथ रह रही हैं।
पिता ने जताया कड़ा विरोध, बेटी को घर से निकाला
घटना का खुलासा तब हुआ जब छोटी बहन अपने नए पति यानी अपने जीजा के साथ मायके पहुंची। पिता को जब सच्चाई का पता चला, तो वे गुस्से से आगबबूला हो गए और उन्होंने अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। परिवार और गांव के लोग अब इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस में नहीं हुई कोई शिकायत
इस चौंकाने वाले मामले को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि, पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस अनोखी “पति-बदली” घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं, लेकिन परिवार ने इस पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।
रिश्तों की परिभाषा पर उठे सवाल
इस पूरे घटनाक्रम ने समाज में रिश्तों और वैवाहिक जिम्मेदारियों की परंपरागत समझ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में लोग अब भी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर किस परिस्थिति में दो सगी बहनों ने ऐसा कदम उठाया, जिसने न केवल दोनों परिवारों बल्कि पूरे समाज को हैरान कर दिया है।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।