होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शिलांग हत्याकांड: सोनम और राजा का वायरल वीडियो, हत्या से पहले की आखिरी झलक

शिलांग: मेघालय के नोंग्रियाट गांव ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

शिलांग: मेघालय के नोंग्रियाट गांव में हुए चर्चित हत्या मामले में एक नया वीडियो सामने आया है, जो घटना से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुराग उजागर कर रहा है। जानकारी के अनुसार, जब सोनम रघुवंशी और राजा गांव के गहरे खाई वाले क्षेत्र में घूमने गए थे, उस वक्त उनके पास कोई सामान नहीं था। लेकिन लौटते समय सोनम और राजा दोनों के पास बैग और अन्य वस्तुएं देखी गईं, जो अब पूरे मामले में सवाल खड़े कर रही हैं।

वायरल वीडियो में दिखे सोनम और राजा

एक पर्यटक देवेंद्र सिंह, जो यूट्यूबर हैं, 23 मई की सुबह करीब साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच उस इलाके में वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान सोनम और राजा भी उनके कैमरे में कैद हो गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोनम ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, उसके हाथ में एक लाठी थी और कंधे पर एक छोटा बैग भी टांगा हुआ था। साथ ही, वह एक सफेद रंग की पॉलीथिन भी पकड़े हुए थी, जिसमें संभवत: एक जैकेट रखा हुआ था।

वहीं राजा, जो सोनम के ठीक पीछे चल रहा था, उसके हाथ में पानी की बोतल थी और उसके कंधे पर जैकेट लटका हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि जब वे नोंग्रियाट गांव पहुंचे थे, तब उनके पास ऐसा कोई सामान नहीं था। यह वीडियो हत्या से ठीक चार घंटे पहले का बताया जा रहा है, जिसे अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से साझा किया जा रहा है।

सोनम ने की थी असफल हत्या की कोशिश

खबरों के मुताबिक, 22 मई की शाम को सोनम ने डबल डेकर रूट पर राजा को मारने की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने मकसद में सफल नहीं हो पाई थी। इसके बाद अगली सुबह 6 बजे दोनों शिपारा होम स्टे से चुपचाप चेक आउट कर तीन हजार सीढ़ियां चढ़ते हुए बंद पार्किंग यार्ड की ओर निकल पड़े थे।

हत्या की साजिश और बुर्के का राज

जांच में यह सामने आया है कि सोनम रघुवंशी ने तीन अन्य युवकों के साथ मिलकर बंद पार्किंग यार्ड में राजा की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद फरार होने के लिए सोनम ने बुर्का पहना था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह बुर्का अपने साथ नहीं लाई थी। सूत्रों के अनुसार, बुर्का विशाल नामक युवक अपने साथ लेकर आया था, जो सोनम को हत्या के बाद भागने में मदद करने के लिए तैयार था।

क्या है पुलिस की अगली कार्रवाई?

फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो और इस हत्याकांड से जुड़े अन्य सबूतों की गहनता से जांच कर रही है। सोनम और उसके सहयोगियों की साजिश, घटनास्थल पर मौजूदगी और उनके फरार होने के पूरे रास्ते की कड़ियां अब एक-एक कर सामने आ रही हैं। स्थानीय पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस केस से जुड़े सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!