होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2 अंगीकार कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सागर। हर व्यक्ति का सपना ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

सागर। हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका अपना घर हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके इस मूलभूत आवश्यकता को समझते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से हर व्यक्ति के पक्के घर का सपना साकार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर जरूरतमंद परिवार को छत दे रहे हैं। यह बात खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पद्माकर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 02 अंगीकार कार्यक्रम में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय घर बनाने के लिए मंत्र 15 से 20 हजार रूपये दिए जाते थे जो की पर्याप्त राशि नहीं होती थी लेकिन भाजपा सरकार ने हमारे गरीब एवं मध्यम वर्गीय भाइयों के लिए कुटी नहीं बल्कि घर दिया है जिसमें हर पात्र हितग्राही के लिए शहर में ढाई लाख रुपये तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1,25000 दिए जाते हैं ताकि हर जरूरतमंद का अपना घर हो श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी कार्यक्रम के बारे में सोच लेते हैं वह अभियान बन जाता है फिर चाहे वह सफाई अभियान हो या स्वदेशी अपनाओ का अभियान योजनाबद्ध तरीके से भाजपा सरकार हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राष्ट्रीय हित तथा जनहित में लगातार कार्य कर रहे हैं विश्व में आज भारत एक महाशक्ति के रूप में जानता है। मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव की सरकार सभी वर्गों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अनेक योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचा रही है हमारा संकल्प है कि पंक्ति में बैठे हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे जिसको लेकर हम लगातार कार्यरत है वर्ष 2028 तक हर व्यक्ति का अपना पक्का घर होगा यह संकल्प है जो लगभग पूरा होने की और बढ़ रहा है मंत्री श्री राजपूत ने सभी हितग्राहियों को नए घर की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को नए घरों की चाबियां सौंपी। जिसमें मुख्य रूप से हितग्राही हरिकिशन सेन, आकाश चैरसिया, जगदीश पटेल, सतीश अहिरवार, भागीरथ अहिरवार, स्वीकृत राशि के हितग्राही रेखा अहिरवार, भारती अहिरवार, भगवती चैरसिया, एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना, राशन पर्ची, आयुष्मान कार्ड के हितग्राही हिमांशी कोरी, प्रियंका गुप्ता, सरिता अग्रवाल, अब्दुल गफ्फार, नीलमा श्रीवास्तव को प्रमाण पत्र आदि वितरित कर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर नगर निगम महापौर संगीता तिवारी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह की योजनाओं से हर जरूरतमंद को लाभ पहुंच रहा है। नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी हितग्राहियों को दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र खटीक, रूबी पटैल, रामू ठेकेदार, डब्बू साहू सहित नगर निगम पार्षद एवं जनप्रतिनिधि सहित एमआईसी के सदस्य उपस्थित रहे।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!