Weather updates : मध्यप्रदेश में जल्द दस्तक देगा मानसून, गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
भोपाल। मध्यप्रदेश में लंबे इंतजार के बाद अब मानसून की दस्तक करीब है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 14 या 15 जून को मानसून के प्रवेश की संभावना है। हालांकि, इससे पहले 12 और 13 जून को भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा।
गुरुवार को ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के 12 जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। खासतौर पर भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इन जिलों में लोगों को दोपहर में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 21 जिलों में तेज आंधी और बारिश देखने को मिली। पन्ना, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, पांढुर्णा, बैतूल, हरदा, विदिशा, रायसेन, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर और धार में अच्छी बारिश हुई।
तेज आंधी की रफ्तार भी कई जगह रिकॉर्ड की गई — सीहोर में 74 किमी प्रति घंटा, इंदौर और हरदा में 52 किमी, भोपाल और बड़वानी में 39 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं। भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन के आसपास हवाओं की रफ्तार 50 किमी प्रति घंटा से अधिक रही।
गर्मी का असर बरकरार
बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी भीषण गर्मी का असर देखने को मिला। ग्वालियर समेत 6 शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक रहा। सबसे गर्म रहा छतरपुर का नौगांव, जहां तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुना में 44.5, ग्वालियर-शाजापुर में 44.2, शिवपुरी और टीकमगढ़ में तापमान 44 डिग्री रहा।
प्रदेश के बड़े शहरों में भोपाल में 42.6, इंदौर में 41.6, उज्जैन में 42.8 और जबलपुर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। खजुराहो, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, सतना, धार, सीधी, रीवा, रतलाम, उमरिया और खरगोन में भी पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा।
शाम होते ही मौसम ने ली करवट
शाम के समय कई जगहों पर मौसम बदल गया। भोपाल में रात करीब 9 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। टीकमगढ़ के मऊ घाट में गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरे। विदिशा और रायसेन में भी बारिश दर्ज की गई।
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग का कहना है कि 14-15 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगा। इसके बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धीरे-धीरे बारिश की शुरुआत होगी। फिलहाल, लोगों को आगामी दो दिनों तक गर्मी और लू से सतर्क रहने की आवश्यकता है।