होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

MP की शिक्षिका को पाकिस्तानी युवक से हुआ इश्क,पाक जाने की थी तैयारी, अटारी बार्डर पर पकड़ी गई

MP/अमृतसर प्रेम में पड़ी एक ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

MP/अमृतसर प्रेम में पड़ी एक युवती ने अपने ही देश की सीमाएं लांघने की ठान ली, लेकिन किस्मत ने उसकी योजना पर रोक लगा दी। मध्य प्रदेश के रीवा जिले की 25 वर्षीय शिक्षिका फिजा को अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान में प्रवेश की कोशिश करते हुए सीमा सुरक्षा बल और कस्टम अधिकारियों ने पकड़ लिया। वह अपने पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए सीमा पार जाना चाहती थी।

इंटरनेट पर शुरू हुई कहानी

फिजा का परिचय करीब एक साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से कराची निवासी युवक दिलशाद से हुआ था। दोनों के बीच लगातार चैटिंग और वीडियो कॉल पर बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया। दिलशाद ने युवती को इस हद तक अपने प्यार में बांध लिया कि उसने सब कुछ छोड़कर पाकिस्तान जाने का फैसला कर लिया।

पासपोर्ट और वीजा बनवाकर निकली घर से

मार्च में फिजा ने पासपोर्ट बनवाया था और कुछ दिन पहले उसने पाकिस्तान का 30 दिन का विजिट वीजा भी हासिल कर लिया। परिवार के अनुसार, उसने 14 जून को घर से कुछ नकदी, पासपोर्ट और पहचान पत्र लेकर चुपचाप निकल गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने कोतवाली थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।

लुक आउट सर्कुलर से मिली बड़ी सफलता

फिजा के विदेश भागने की आशंका को देखते हुए रीवा पुलिस ने उसके नाम पर लुक आउट सर्कुलर जारी कराया। इसी वजह से जब वह अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा से गुजरने पहुंची, तो कस्टम अधिकारियों को उसके बारे में अलर्ट मिला। जांच के दौरान जब उससे सवाल किए गए तो उसने खुद स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान जाकर दिलशाद से मिलने जा रही है।

बीएसएफ ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा

कस्टम और बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फिजा को हिरासत में लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घरिंडा थाने के एसएचओ कर्मपाल सिंह ने बताया कि पूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद युवती को रीवा पुलिस को सौंप दिया गया। शाम तक उसे एसडीएम-टू हरप्रीत सिंह के समक्ष पेश किया गया, जहां से अनुमति मिलने के बाद रीवा पुलिस उसे वापस मध्य प्रदेश लेकर रवाना हो गई।

परिवार और पुलिस दोनों के लिए राहत

रीवा पुलिस के अनुसार, यह मामला सीमा पार प्रेम संबंध से जुड़ा होने के कारण संवेदनशील था। जांच के दौरान पता चला था कि युवती ने पाकिस्तान का वीजा कुछ दिन पहले ही प्राप्त किया था और कराची में रहने वाले युवक के संपर्क में थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल युवती को विदेश जाने से रोका जा सका, बल्कि उसके परिजनों को भी राहत मिली है, जो पिछले कई महीनों से उसकी तलाश में परेशान थे।इस मामले ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि इंटरनेट पर बने रिश्ते कभी-कभी खतरनाक मोड़ ले सकते हैं, खासकर जब उनमें भावनाएं विवेक पर भारी पड़ जाएं।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!