होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

राजस्थान के चूरू में बड़ा विमान हादसा, पायलट की दर्दनाक मौत

राजस्थान के चूरू जिले में ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। रतनगढ़ इलाके के भानुदा गांव के पास भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में पायलट की जान चली गई, जिसकी पुष्टि होते ही पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

जैसे ही गांव के लोगों ने आसमान से जोरदार धमाके की आवाज सुनी, सब घबराकर खेतों की ओर भागे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज धमाके के तुरंत बाद खेतों में आग की लपटें उठने लगीं और काले धुएं का गुबार चारों तरफ फैल गया। गांव वालों ने बिना देर किए पुलिस को खबर दी और खुद भी आग बुझाने में जुट गए।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे की तलाशी के दौरान पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। हालांकि हादसे के कारणों को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। रक्षा विभाग के सूत्रों ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्तृत जांच की जा रही है।

इसी बीच, हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विमान धधकती आग की लपटों में घिरा हुआ है और घटनास्थल से घना धुआं उठ रहा है। दुर्घटना के बाद विमान के टुकड़े खेतों में दूर-दूर तक बिखर गए हैं। हादसे की खबर सुनते ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

फिलहाल प्रशासन ने इलाके को घेर लिया है और मलबा हटाने तथा जांच की प्रक्रिया जारी है। रक्षा विभाग की टीम भी जल्द ही मौके पर पहुंचने वाली है ताकि हादसे की वजहों का पता लगाया जा सके।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!