होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

हुस्न के जाल में फंसाकर करती थी शादी और फिर उड़ जाती थी गहनों-पैसों समेत, अब लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई

राजस्थान।  दातारामगढ़ पुलिस ने उन ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

राजस्थान।  दातारामगढ़ पुलिस ने उन युवाओं को झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो शादी का नाटक रचाकर लाखों रुपये हड़प रहे थे। पुलिस ने इस गैंग की मुख्य आरोपी, उत्तर प्रदेश की रहने वाली काजल नामक युवती को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। यही वह कुख्यात ‘लुटेरी दुल्हन’ है, जो अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में कई युवकों को शादी के जाल में फंसा चुकी है।गिरफ्तारी के समय काजल के हाथों पर अभी भी मेहंदी लगी थी और वह पुलिस वाहन में बैठते वक्त मुस्कुरा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसकी मुस्कुराहट जितनी मासूम दिखती थी, उतनी ही चालाकी उसके काम में झलकती थी।

रामगढ़ थाने के प्रभारी जय सिंह बसेरा के अनुसार, मामला 26 नवंबर 2024 का है जब ताराचंद जाट नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि जयपुर के भगत सिंह नामक व्यक्ति ने खुद को दो बेटियों काजल और तमन्ना  का पिता बताते हुए उनसे ताराचंद के दो बेटों भंवरलाल और शंकरलाल की शादी तय की थी।शादी से पहले ‘लड़की वालों’ ने तैयारी के नाम पर 11 लाख रुपये नकद ले लिए। इसके बाद 21 मई 2024 को गोविंद हॉस्पिटल गेस्ट हाउस, जयपुर में दोनों शादियां हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न कराई गईं। विवाह के बाद दुल्हनें, माता-पिता और भाई दो दिन तक वहीं रहे, लेकिन तीसरे दिन सभी गहनों और कीमती कपड़ों समेत फरार हो गए।

पुलिस जांच से खुलासा हुआ कि यह कोई संयोग या एकलौता मामला नहीं था, बल्कि पूरे परिवार द्वारा रची गई एक संगठित ठगी थी। पिता भगत सिंह, मां सरोज और बेटे सूरज की जिम्मेदारी थी ऐसे युवकों की तलाश करना जो शादी के लिए उत्सुक हों मगर किसी कारणवश रिश्ते की तलाश में संघर्ष कर रहे हों।काजल और उसकी बहन तमन्ना तब इन युवकों से बातचीत करतीं, उनका विश्वास जीततीं और शादी तय हो जाने के कुछ ही दिनों बाद परिवार समेत सबकुछ लेकर फरार हो जातीं। यह गिरोह पिछले कुछ वर्षों में चार से अधिक राज्यों में इसी तरीके से ठगी कर चुका था।

पुलिस ने पहले भगत सिंह और उसकी पत्नी सरोज को दिसंबर 2024 में गोवर्धन, मथुरा से गिरफ्तार किया था। कुछ समय बाद तमन्ना और सूरज को भी पकड़ा गया, लेकिन मुख्य आरोपी काजल लगातार ठिकाने बदलती रही। अंततः पुलिस को सूचना मिली कि वह गुरुग्राम की एक सोसायटी में छिपी हुई है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी के दौरान काजल पूरी तरह बेफिक्र नजर आई। वह जींस-टीशर्ट में थी और पुलिस की जीप में बैठते वक्त उसके चेहरे पर अजीब सी मुस्कान थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह सोशल मीडिया और मोबाइल चैटिंग के जरिए युवकों से संपर्क करती थी, विश्वास जीतने के बाद शादी का नाटक रचाती और फिर पूरे गिरोह के साथ ठगी कर देती थी।

थानेदार बसेरा ने बताया कि काजल और उसका परिवार पेशेवर अपराधी गिरोह की तरह काम कर रहा था। इन पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस में कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल टीम अन्य राज्यों में हुई ठगी के मामलों की भी जांच कर रही है।सुंदरता का जाल बिछाकर युवकों को फांसने वाली यह ‘लुटेरी दुल्हन’ अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। उसकी गिरफ्तारी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और लोग यह कहानी पढ़कर हैरान हैं कि किस तरह एक परिवार शादी के पवित्र बंधन को ठगी का जरिया बना चुका था।

राजस्थान पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वैवाहिक रिश्ते तय करने से पहले उचित जांच-पड़ताल अवश्य करें। खासकर ऑनलाइन माध्यम या अनजान परिवारों के साथ शादी की बात तय करते समय सतर्क रहें, ताकि किसी ठगी या अपराध का शिकार न बनें।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
error: RNVLive Content is protected !!