होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

Suraj Sen

Published on:

नाश्ते को लेकर दूल्हा हुआ नाराज़, दुल्हन ने करने से किया इंकार, पुलिस पहुंची, घंटों की पंचायत के बाद हुए फेरे

नाश्ते को लेकर दूल्हा हुआ ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

[featured_caption]

नाश्ते को लेकर दूल्हा हुआ नाराज़, दुल्हन ने करने से किया इंकार, पुलिस पहुंची, घंटों की पंचायत के बाद हुए फेरे

बरेली। जिले के गुलड़िया क्षेत्र में एक अनोखा शादी विवाद सामने आया, जहां नाश्ते के कारण बरात में बवाल हो गया। नाश्ता न मिलने से नाराज दूल्हे ने शादी रोक दी और दुल्हन से बदसलूकी के बाद दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया। मामला पुलिस तक पहुंचा और घंटों की पंचायत के बाद किसी तरह दोनों पक्षों में सुलह हो सकी।

मामला बृहस्पतिवार की शाम का है। सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती की शादी थी। बरात बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र से आई थी। रात करीब 10 बजे बरात चढ़ रही थी। इस दौरान दूल्हे के दोस्त नाश्ते के लिए पंडाल में पहुंचे, लेकिन वहां नाश्ता खत्म हो चुका था। यह देख दूल्हे के दोस्त नाराज हो गए और बरात छोड़कर लौटने की बात करने लगे।

दोस्तों की नाराजगी से दूल्हा भड़क उठा और उसने लड़की पक्ष के लोगों से गाली-गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई। जब यह सब दुल्हन को पता चला तो उसने दूल्हे के साथ शादी करने से साफ इनकार कर दिया। मामला बिगड़ता देख किसी ने डायल 112 पर सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची पुलिस दूल्हे और उसके दोस्तों को बड़ागांव चौकी ले आई। रात से लेकर सुबह नौ बजे तक दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही। आखिरकार रिश्तेदारों की समझाइश और समाज की इज्जत का हवाला देकर मामला सुलझाया गया। इसके बाद सुबह करीब दस बजे फेरे कराए गए और लड़की की विदाई कर दी गई।

बड़ागांव चौकी प्रभारी राजेश रावत ने बताया कि नाश्ता न मिलने को लेकर बरात में विवाद हुआ था, जिसे दोनों पक्षों की सहमति से शांतिपूर्वक सुलझा लिया गया।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter