रहली (सागर)। धनतेरस की रात खुशियों के बीच रहली-सागर मार्ग पर एक युवा की जिंदगी अचानक थम गई। एक भीषण सड़क दुर्घटना में डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा रहली के पास स्थित एक निजी स्कूल के सामने हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
तेज रफ्तार में डिवाइडर से टकराई बाइक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तिंसी गांव निवासी मोनू गौड़ अपनी बाइक से रहली की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि उसकी बाइक अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई और तेज गति के कारण सीधे सड़क के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोनू कुछ ही क्षणों में सड़क पर गिर पड़ा और तड़पते हुए दम तोड़ दिया।हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल युवक को मदद पहुंचाने की कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी — मोनू की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।
पुलिस ने पहुंचकर किया शव का पंचनामा
घटना की सूचना मिलते ही रहली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। पुलिस ने सड़क हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
त्योहार के दिन मातम में बदला माहौल
धनतेरस जैसे शुभ पर्व पर हुई इस दुर्घटना से पूरे तिंसी गांव और आसपास का माहौल गमगीन हो गया। परिवार को बेटे की मौत की खबर मिलते ही मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि मोनू मेहनती और शांत स्वभाव का युवक था, जिसकी असमय मृत्यु सभी के लिए बड़ा झटका है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रहली-सागर मार्ग पर सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं टाली जा सकें।








