वंदे भारत एक्सप्रेस नशे में हंगामा मामला : दिल्ली से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की ओर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक शराबी जोड़े ने ऐसा हंगामा मचाया कि यात्रियों से लेकर रेलकर्मियों तक सभी परेशान हो गए। मंगलवार को हुई इस घटना में युवक-युवती ने न सिर्फ ट्रेन स्टाफ से अभद्रता की, बल्कि fellow यात्रियों को भी परेशान किया। मामले की जानकारी कंट्रोल रूम तक पहुंचते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) ने कार्रवाई करते हुए दोनों को ग्वालियर स्टेशन पर उतार लिया।
नशे में धुत जोड़े ने कोच में मचाया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक बबलू और युवती नेहा शुक्ला मंगलवार को हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस के सी-2 कोच की सीट नंबर 50 और 51 पर सवार हुए थे। दोनों ने ट्रेन में बैठते ही शराब का सेवन कर लिया और जल्द ही उनका व्यवहार असामान्य होने लगा।
ट्रेन के सफर शुरू होते ही दोनों ने कोच में शोर-शराबा शुरू कर दिया, जिससे अन्य यात्रियों को भारी असुविधा हुई। जब ऑनबोर्डिंग स्टाफ ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो वे और उग्र हो गए और रेल कर्मचारियों से झगड़ने लगे।
शिकायत के बाद ग्वालियर स्टेशन पर कार्रवाई
ट्रेन जैसे ही आगरा से आगे बढ़ी, तो स्टाफ ने इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम को मैसेज के माध्यम से भेजी। इसके बाद ग्वालियर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम पहले से ही सतर्क थी। जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को ट्रेन से उतार लिया। लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ — उतरने के बाद भी युवक-युवती ने प्लेटफॉर्म पर हंगामा जारी रखा।
प्लेटफॉर्म पर भी बदतमीजी, नोट दिखाकर की अभद्रता
गवाहों के अनुसार, युवती ने प्लेटफॉर्म पर भी नशे में बदतमीजी की। उसने अपने पर्स से 500-500 रुपये के नोट निकालकर आरपीएफ जवानों के सामने लहराए और अपशब्द कहे। इस दौरान दोनों यात्रियों ने वहां मौजूद लोगों से सिगरेट की मांग भी की और बार-बार पुलिसकर्मियों को धमकाने की कोशिश की।
थाने लाकर हुई पूछताछ, खुद को पति-पत्नी बताया
आखिरकार आरपीएफ जवानों ने दोनों को थाने ले जाकर पूछताछ की। वहां उन्होंने खुद को पति-पत्नी बताते हुए अपना निवास भोपाल बताया। हालांकि, पुलिस के सवालों का जवाब देते समय भी दोनों ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और सहयोग करने से इनकार कर दिया।
मामला दर्ज, जांच जारी
आरपीएफ टीआई मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीम ने कार्रवाई की। ग्वालियर स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस से नशे में धुत युवक-युवती को उतारा गया। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया। दोनों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
यात्रियों में नाराज़गी, सोशल मीडिया पर चर्चा
वंदे भारत एक्सप्रेस में हुई इस घटना के बाद यात्रियों में नाराज़गी देखी गई। सोशल मीडिया पर कई यात्रियों ने ट्रेन में शराब पीने जैसी घटनाओं पर सख्त निगरानी की मांग की है। रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में ऐसे यात्रियों पर तुरंत और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।