रात को नागिन बन जाती है पत्नी : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में जिला अधिकारी के पास एक ऐसा मामला पहुंचा जिसने अधिकारियों तक को हैरानी में डाल दिया। महमूदाबाद तहसील के रहने वाले एक युवक ने डीएम से शिकायत करते हुए दावा किया कि उसकी पत्नी इंसान नहीं बल्कि “नागिन” बन जाती है। युवक का कहना था कि रात के समय उसकी पत्नी फुफकारने लगती है, जिससे वह भयभीत होकर सो नहीं पाता।समाधान दिवस पर सुनाई अपनी ‘पीड़ा’यह विचित्र शिकायत जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के लोधासा गांव के रहने वाले मेराज पुत्र मुन्ना ने 4 अक्टूबर को आयोजित समाधान दिवस में की। मेराज ने डीएम अभिषेक आनंद के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्या विस्तार से बताई। उसने शिकायत की कि उसकी पत्नी नसीमुन, जो राजपुर गांव की रहने वाली है, रात को अचानक नागिन का रूप धारण कर लेती है और उसके पास आने पर फुफकारने लगती है। इस वजह से वह कई रातों से नींद नहीं ले पा रहा है और लगातार डर के साए में जी रहा है।
पत्नी को मानसिक रूप से अस्थिर बताया
मेराज ने आगे कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से अस्थिर लगती है और शादी से पहले उसके परिवार ने यह बात छिपाई थी। उसने आरोप लगाया कि “मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी गई। मुझे लगता है कि उसके माता-पिता को पहले से इसकी जानकारी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने यह रिश्ता करा दिया।” शिकायतकर्ता के इस बयान ने वहां मौजूद अधिकारियों और उपस्थित लोगों को हैरत में डाल दिया।
डीएम ने जांच के आदेश दिए
जैसे ही मेराज की यह अजीबोगरीब शिकायत सामने आई, जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से मामले को गंभीरता से लेकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कोतवाली पुलिस को मामला जांच के लिए सौंप दिया ताकि सत्यता का पता लगाया जा सके।
इस अनोखी शिकायत की खबर कुछ ही घंटों में लोधासा और आसपास के इलाकों में चर्चा का विषय बन गई। लोग इस पूरे प्रसंग को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेराज की पत्नी के मानसिक स्वास्थ्य की जांच जरूरी है ताकि असल कारण सामने आ सके।फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अगर महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ पाई जाती है, तो उसे चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाएगी।
मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।