होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
On:

शाहपुर में अवैध खाद भंडारण पर बड़ी कार्रवाई : SDM अदिति यादव ने सील कराया भंडार, पुलिस जांच शुरू

शाहपुर में अवैध खाद भंडारण ...

[post_dates]

Sub Editor

Published on:

whatsapp

शाहपुर में अवैध खाद भंडारण पर बड़ी कार्रवाई : SDM अदिति यादव ने सील कराया भंडार, पुलिस जांच शुरू

सागर। जिले में अवैध खाद भंडारण और कालाबाज़ारी पर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश पर शुक्रवार को सागर एसडीएम  अदिति यादव ने कृषि विभाग के अधिकारियों और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ शाहपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक खाद भंडार केंद्र को सील करवा दिया।

यह कार्रवाई संयम जैन द्वारा संचालित सत्यम टेंडर्स की दुकान पर की गई, जहां जांच के दौरान 500 से अधिक बोरी डीएपी और 50 से ज्यादा बोरी यूरिया का गैरकानूनी भंडारण मिला। इतना ही नहीं, विक्रेता द्वारा 266 रुपये कीमत वाली यूरिया को 450 रुपये से ज्यादा में बेचने का भी मामला सामने आया।

कागज भी गायब, POS में नहीं दिखी एंट्री

कार्रवाई के दौरान जब टीम ने स्टॉक से संबंधित दस्तावेज मांगे, तो कोई वैध रसीद या बिल उपलब्ध नहीं कराया गया। न ही यह स्पष्ट हो सका कि खाद कहां से मंगाई गई है। POS मशीन में भी खाद की आवक दर्ज नहीं थी जिससे यह स्पष्ट हुआ कि विक्रेता काले बाज़ार के जरिए खाद बेचने में लिप्त था।

SDM अदिति यादव का सख्त संदेश

कार्रवाई के बाद एसडीएम अदिति यादव ने बताया “कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देश बिल्कुल साफ हैं।  जिले में खाद की अवैध जमाखोरी या कालाबाज़ारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम लगातार निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी किसानों के अधिकारों से खिलवाड़ नहीं करने देंगे।

संयुक्त टीम ने की छानबीन

इस कार्रवाई में उपसंचालक कृषि श्री राजेश त्रिपाठी, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और कृषि अधिकारियों की संयुक्त टीम शामिल रही। अधिकारियों का कहना है कि आगे की पुलिस कार्रवाई जारी है और आवश्यक दस्तावेज न होने की स्थिति में विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Join our WhatsApp Group
Sub Editor

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
प्रमुख खबरें
View All
error: RNVLive Content is protected !!