होम देश / विदेश मध्यप्रदेश राजनीति धर्म/अध्यात्म ऑटोमोबाइल सरकारी योजना खेल समाचार
By
Last updated:

Suraj Sen

Updated on:

सागर यूनिवर्सिटी घाटी में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो लोग घायल

सागर यूनिवर्सिटी घाटी पर बुधवार ...

[post_dates]

Reporter

Published on:

सागर यूनिवर्सिटी घाटी में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो लोग घायल

[featured_caption]

सागर यूनिवर्सिटी घाटी पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक लाल रंग की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घाटी पर मोड़ ओर फिसलन होने के कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और कार सीधे जाकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई।

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

प्रशासन की अपील

स्थानीय प्रशासन ने घाटी क्षेत्र में वाहन चलाते समय विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि यह इलाका ढलान और मोड़ों से घिरा है, जहां ड्राइविंग के दौरान सावधानी बेहद जरूरी है।

घटना के चलते कुछ समय के लिए रास्ते में ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित कर सामान्य किया।

इस तरह के हादसों से बचने के लिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घाटी क्षेत्र में गति सीमा का पालन करें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।

Loading

Join our WhatsApp Group
Reporter

मैं सूरज सेन पिछले 6 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं और मैने अलग अलग न्यूज चैनल,ओर न्यूज पोर्टल में काम किया है। खबरों को सही और सरल शब्दों में आपसे साझा करना मेरी विशेषता है।
Reporter