महिला ने अचानक बात करना क्या छोड़ा ? अगले ही दिन हुआ कुछ ऐसा कि मच गई सनसनी
गुरुग्राम। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक महिला को अपने ड्राइवर दोस्त से बातचीत बंद करना इतना महंगा पड़ा कि अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपी ड्राइवर ने नाराज़ होकर महिला पर गोली चला दी।
महिला गंभीर रूप से घायल, आरोपी मौके से गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, गोली महिला के कंधे में लगी है और फिलहाल उसका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को मौके से ही दबोच लिया और उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना डूंडा-हेड़ा गांव के पास, महिला और आरोपी दोनों यूपी के रहने वाले
उद्योग विहार थाना पुलिस के अनुसार, यह वारदात 23 अक्टूबर की शाम डूंडा-हेड़ा गांव के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां एक युवक द्वारा 30 वर्षीय महिला को गोली मारने की पुष्टि हुई।
घायल महिला की पहचान उत्तर प्रदेश की रहने वाली शिवानगी (30 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने मौके से ही विपिन (31 वर्ष) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जो मूल रूप से जौनपुर, उत्तर प्रदेश का निवासी है।
प्रेम में दरार बनी वारदात की वजह
प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी विपिन किसी निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है। वह और शिवानगी आपस में दोस्त थे, लेकिन पिछले कुछ समय से महिला ने उससे दूरी बना ली थी और बातचीत बंद कर दी थी।
इसी बात से नाराज़ होकर विपिन ने गुस्से में यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी एकतरफा प्यार में पागल होकर इस वारदात को अंजाम देने की योजना बना सकता है।
हथियार की उत्पत्ति और वारदात की मंशा की जांच जारी
फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने गोली चलाने के लिए हथियार कहां से खरीदा या हासिल किया। जांच इस बात पर भी केंद्रित है कि क्या वारदात पहले से योजनाबद्ध थी या गुस्से में अचानक की गई हरकत।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Attempt to Murder) सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस की अपील व्यक्तिगत विवादों में हिंसा न करें
इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा किया है कि व्यक्तिगत मतभेदों में हिंसा क्यों बढ़ रही है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद या मनमुटाव की स्थिति में कानून अपने हाथ में न लें और शांतिपूर्ण तरीके से मामले को सुलझाने का प्रयास करें।








