पत्नी ने प्रेमी भांजे संग मिलकर पति की हत्या कर बगीचे में दफनाया, 311 दिन बाद राज खुला
कानपुर (उत्तर प्रदेश) कानपुर जिले में एक ऐसा हत्या कांड सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों को हैरान कर दिया। अवैध संबंधों की चाहत में एक महिला ने अपने ही पति की हत्या कर उसके शव को घर के बगीचे में दफन कर दिया और लगभग एक साल तक पुलिस व परिवार को गुमराह करती रही। अब 311 दिनों बाद यह सनसनीखेज हत्या उजागर हुई है और पुलिस ने पत्नी तथा उसके भांजे को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध बने मौत की वजह
कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में रहने वाली लक्ष्मी के घर अक्सर उसका रिश्ते का भांजा अमित आता-जाता रहता था। इसी बीच दोनों के बीच नाजायज़ संबंध पनपने लगे। पति शिवबीर सिंह को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर एक खौफनाक योजना बनाई।
चाय में नशीला पदार्थ, फिर लोहे की रॉड से हमला
घटना 30 अक्टूबर 2024, छोटी दिवाली की रात की है। लक्ष्मी ने अपने पति की चाय में नशीली दवा मिलाई। चाय पीते ही शिवबीर बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी महिला और उसका भांजा अमित ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद उन्होंने घर के बगीचे में गड्ढा खोदकर शव को दफनाया और decomposition तेज करने के लिए उस पर 12 किलो नमक डाल दिया, ताकि कोई शक न कर सके और शव जल्द नष्ट हो जाए।
बच्चों व परिवार को दिया झूठ पापा गुजरात गए हैं
अगले दिन बच्चों ने पिता के बारे में पूछा तो लक्ष्मी ने झूठ बोल दिया कि शिवबीर काम के सिलसिले में गुजरात गए हैं। यह कहानी उसने करीब 311 दिनों तक दोहराई। परिवार भी इसी बात पर भरोसा करता रहा, लेकिन शिवबीर की मां को बहू पर पहले से ही शक था।
मां का शक और पुलिस की कार्रवाई
शिवबीर की मां सावित्री देवी ने कई बार पुलिस को शिकायत दी, पर शुरुआती स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बाद में वह सीधे कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास पहुँचीं। उनकी शिकायत पर 19 अगस्त 2025 को गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई।
पुलिस ने फोन रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला कि लक्ष्मी अपने पति के बजाय लगातार भांजे अमित से संपर्क में रहती थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की। सख्त सवाल-जवाब के दौरान दोनों टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बगीचे से बरामद हुई हड्डियां और कपड़े
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बगीचे की खुदाई करवाई। कंकाल के अवशेष और शिवबीर के कपड़े बरामद हुए। फॉरेंसिक जांच के लिए सबूत एकत्रित कर भेज दिए गए हैं।
पनकी एसीपी शेखर कुमार ने बताया
लक्ष्मी के अपने भांजे के साथ अवैध संबंध थे। इस रिश्ते को बचाने के लिए उसने पति की हत्या की और शव को घर के बगीचे में दफना दिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
समाज को हिला देने वाली वारदात
यह मामला न सिर्फ एक जघन्य अपराध है, बल्कि परिवार की पवित्रता और विश्वास को तोड़ने वाली कहानी भी है। पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है ताकि हर कोण से सच्चाई सामने आ सके।








