सागर। थाना स्तर पर टीम गठित की कर केंट क्षेत्रांतर्गत अवैध सट्टा बुकिंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध मुखबिर द्वारा सूचना पर प्राप्त होने पर सदर कजलीवन मैदान, मढिया विटठलनर, शास्त्री चौक सदर में अलग-अलग जगहों पर केंट पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी बाबूलाल अहिरवार पिता मंगल अहिरवार 55 वर्ष निवासी 17 मुहाल सदर बाजार थाना केंट जिला सागर, नरेन्द्र जाटव पिता रामलाल जाटव 48 वर्ष निवासी गुरूगोविंद्र सिंह वार्ड थाना केंट, यधुनंदन घोषी पिता प्रताप सिंह घोषी 49 वर्ष निवासी गुरूगोविंद्र सिह वार्ड थाना, अरविंद्र पिता प्रकाश लोधी 34 वर्ष निवासी गौरीशंकर मंदिर के पास पगारा थाना केंट, गोलू उर्फ राहुल चौकसे पिता प्यारेलाल चौकसे 35 वर्ष निवासी गुरूगोविंद्र सिंह वार्ड थाना केंट से सट्टा बुकिंग करते हुये रंगे हाथों पकडे जाने पर आरोपी के कब्जे से सटटा बुकिंग पर्ची नगदी कुल 6010 रूपये जप्त किये। थाना केंट पर प्रथक प्रथक आरोपियों के विरूद्ध कुल 5 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केंट रोहित डोंगरे, संजय बामनिया, नीरज बांगर, प्यारेलाल, भानू प्रताप चौधरी, श्रीकांत चौबे, वीरेन्द्र सिंह, अमन, देवेन्द्र, रोहित, दिनेश तिवारी का योगदान रहा।
सागर पुलिस ने अवैध सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही कर नगदी जप्त की
सागर। थाना स्तर पर टीम ...
[post_dates]

संपादक







